चंदामामा का झिंगोला
चंदामामा चंदामामा
माँ से कहता है मम्मी मम्मी
मुझे एक सी देवोना झिंगोला
मम्मी कहती बेटा में कैसे
तुम्हारा नाप लेवू तूम भागते हो इधर से
उधर मेरे हाथ नहीं आते
तो में कैसे तुम्हारा नाप लेवू
में कैसे बनाउ झिंगोला
मम्मी मम्मी मुझे बना देवोना झिंगोला
तू कभी होता है बड़ा तो कभी होता है एकदम छोटा
में कैसे तेरा नाप लेवू मुझे नहीं समझता
में कैसे बनाउ झिंगोला
मम्मी मम्मी मुझे बना देवोना झिंगोला
तू कभी गायब होता है और
कभी एकदम से दिखता है
में कैसे नाप तेरा लेवू
कैसे बनाउ तुझे झिंगोला