×

शायरी-ए-तंज़!!!

By Dr Himanshu Sharma in Rib Tickling
Updated 19:37 IST Dec 23, 2016

Views » 1953 | 2 min read

जब-जब भी नाज़ुक मौकों पर नाजायज़ मांगें रखते हो,
तुम मुझे जानम कम लड़के के बाप ज़्यादा लगते हो!

ऐसे ही हया रखकर मुस्कुराने को अदब बताया जाता है,
अब समझा कुर्बानी का बकरा यूँ कैसे फंसाया जाता है!

आँखों में अज़ब सी कशिश होती है ये वीरानों को बहार करती है,
हर साल लगता है मेला मवेशियों का और संख्या हर साल बढ़ती है!

वो बोलतीं हैं तो लगता है नश्तर चलातीं हैं और वार करतीं हैं,
हरेक का बयां यही है कि साहब शादी जीना दुश्वार करती हैं!

बस इसीके साथ इस कहानी को यहीं समाप्त यहीं ख़त्म करता हूँ,
वो करतीं हैं लाखों की शॉपिंगें और मैं वो सारी रक़म भरता हूँ!

1 likes Share this story: 0 comments

Comments

Login or Signup to post comments.

Sign up for our Newsletter

Follow Us