तोड़के बेड़ियाँ पैरोंसे यु चला मै
ख्वाबोंके पीछे भगा डोडा फिर मै
इन्तहा लेनेकी वक़्त ने भी है ठानी
लेकिन तूफा से लड़नेकी हिम्मत मैंने पाली.
तोड़के बेड़ियाँ पैरोंसे यु चला मै
ख्वाबोंके पीछे भगा डोडा फिर मै
आंसू पलकों तक आये फिरभी मैंने न दिखाए 
ठुकराया दुनिया ने भी फिरभी ये घाव छुपाये 
तोड़के कसमो को रस्मो को यु चला मै
ख्वाबोंके पीछे भगा डोडा फिर मै
इन्तहा लेनेकी वक़्त ने भी है ठानी
लेकिन तूफा से लड़नेकी हिम्मत मैंने पाली.
तोड़के बेड़ियाँ पैरोंसे यु चला मै.
-Ketan S Vadhavane