यादगार
नाम था आपका सुमतिलाल
मति चलती थी बहोत तेज
निर्णय लेते थे सही बराबर
नहीं डरते थे किसीको हिंमतसे
मनमें आया वो करके बताते
प्यार दिया आपने ढेरसारा
जुुनरमें जनम हुवा पढाई हुई
एकलौते थे आप माँ बापको सबको
लाडसे प्यारसे बचपन पाया
सबजन डरते थे हमेशा आपको
आप सबका ध्यान रखते थे
प्यार दिया आपने ढेरसारा
बाई महाराज सबके लाडले थे बाबालाल
महरजसाब माता पिताकी सेवा करी जानसे
आपके पिताजीने कपट उठाये आपके लिए
माताने आपका शब्द कभी निचे नहीं गिराया
उन्हींका ग्यान लिया और आगे बढते रहे
प्यार दिया आपने ढेरसारा
साल ६१ आते ही व्यवसाय छोड़ दिया
दुसरे बच्चोंपे नज़र रखि दुर धृस्टिसे
बच्च्को सिखाया पानीमें दुबे तोह तरना सिखो
उन्होंने भी आपसे बहोत कुछ पाया
बच्चोने सम्भाला कारबार सही ढंगसे
प्यार दिया आपने ढेरसारा
आपको बड़ी बड़ी बिमारी आयी
घबराये नहीं हिम्मत हम सबको दी
नउ ऑपरेशन हुए आपके बड़े बड़े
बच्चोने बहूरनिंे पोता पोतीने सेवा करी
नियतिने बहोत ध्यान रखा आपका मनंसे
जाया, राजू , श्वेता दौड़के आई मिलनेको
प्यार दिया आपने ढेरसारा
सब जन राय लेते थे सीखते थे कुछ नया
सभी शौक आपने सबके पुरे करे मनसे
टिपटॉप रहना शिहतका पालन करना
चकाचक रहना आप सरीखा नहीं आएगा
थोड़ी सिख बहनोंने बच्चोने सबने लिए
प्यार दिया आपने ढेरसारा
टुलिप्स करनेको हिम्मत दिए राजकुमारको
डी. सी . नाम रोशन करके बताया आपने
पोता पोतीको शादीमें शोक सारे पुराए
पोता पतिको नियतिको कैसे समझाना
मित्र सरीखे रहे बच्चोके साथ हमेशा
प्यार दिया आपने ढेरसारा
आखरी बीमारी आयी और ले गयी आपको
हम आजही समझते है आप है हमारे बिच
हम सबको चाहिए आपका आशीर्वाद
१०० दिन हॉस्पीटलमे सेवा करी भरपूर
संतोंका मांगलिक सुनाया धर्मध्यान सुनाया
लेकिन कर्मोके आगे झुकना पड़ा
प्यार दिया आपने ढेरसारा