जब पढाई कम्पलीट हुई तो जूनून था कुछ कर के दिखाना है मैनेजमेंट की पढाई कर केनौकरी सर्च करने लगे और धीरे धीरे कर एक छोटी सी चिड़िया अपना घोसला बनाने लगी. उसको अपने नए जीवन की नयी चुनौतियाँ बहुत अछि लगने लगी और धीरे धीरे उसका करियर अच्छा चलने लगा और व्वो अपनी फॅमिली के साथ बहुत खुश थी बूत अब उसे एक जीवन साथी की ज़रुरत महसूस होने लगी जो उसके जीवन में फिर से कुछ नयी खुशिया ला सके और ऐसा एक लड़का उसको मिला भी जो उसे बहुत प्यार करता था और बबोलता था उसकी फॅमिली भी उनकी लाइफ का हिस्सा होगी...... यह सब सही सोच के मैं बहुत खुश और रिलैक्स्ड हो गयी. एक लड़की को अच्छा जीवन साथी और उसकी फॅमिली को अपना मानने वाला मिले इससे ज़्यादा कोई एक्सपेकटेशन नहीं होती. और हमको मिला भी वही... हमारा सपना सच होता दिख रहा था.
** आगे की स्टोरी नेक्स्ट टाइम और बहुत कुछ है शेयर करने के लिए